बीकानेर
पुरानी पेंशन योजना की सभी सुविधाओ को Ups मे शामिल करने की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

THE BIKANER NEWS:- आज Ups पेंशन योजना की विसंगतियों के खिलाफ़ पुरानी पेंशन योजना की सभी सुविधाओ को Ups मे शामिल करने को लेकर Uprns Rtgh Branch की ओर से रतनगढ़ स्टेशन पर गाड़ी संख्या 22472 पर भारी विरोध प्रदर्शन किया गया । जिसमें सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने हकों अधिकार के लिए भाग लिया। सभी आगंतुक अपने अधिकारों के प्रति सचेत कर्मचारियों का Uprms Rtgh Branch की ओर से बहुत 2धन्यवाद ओर आभार जो अपने हकों के लिएuprms के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया।