पुलवामा हमले में शहीद की वीरांगना भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर, चार साल बाद छलका दर्द
राजस्थान खबर::-जयपुर. पुलवामा हमले की चौथी बरसी मंगलवार 14 फरवरी 2023 को है। 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले में देशभर में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में राजस्थान ने भी पांच बहादुर बेटे खो दिए थे। उन्हीं में से एक शहीद की वीरांगना भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर है।
यह वीरांगना है सांगोद क्षेत्र के शहीद हैड कांस्टेबल हेमराज मीणा की पत्नी मधुबाला मीणा। उन्होंने बताया कि चार साल गुजरने के बावजूद न तो शहीद की प्रतिमा लगी और न ही शहीद के परिवार की किसी ने सुध ली। मधुबाला ने कहा कि मेरा घर उजड़ गया, लेकिन मेरे बलिदानी पति पर राजनीति की जा रही है। यदि सांगोद के अदालत चौराहे पर शहीद हेमराज की प्रतिमा नहीं लगी, तो मैं भूख हड़ताल पर बैठूंगी।
मधुबाला ने बताया कि उनके पति के शहीद होने पर राज्य सरकार के तीन मंत्रियों ने गांव पहुंचकर सांगोद के अदालत चौराहे पर शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा लगाने की घोषणा की थी। कलक्टर के आदेश के बाद सांगोद नगरपालिका ने 13.51 लाख रुपए का तकमीना तैयार कर शहीद सर्कल का ले-आउट प्लान पास कर ई-निविदा भी जारी कर दी, लेकिन निर्माण कार्य अभी तक नहीं हुआ है। वीरांगना मधुबाला ने कहा कि सांगोद के प्रस्तावित सर्कल स्थल पर गांव के कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर रखा है।