breaking newsजुर्मबीकानेर
पुलिस की बड़ी कार्यवाही,24 घंटे में पकड़ा लाखो के आभूषण चोरी करने वाला आरोपी

THE BIKANER NEWS बीकानेर।शहर के कोटगेट थाना इलाके में हुई 5 लाख की चोरी का 24 घण्टे में खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को पकड़ा हैं।पुलिस ने अरेरिया बिहार हाल गोपेश्वर बस्ती निवासी मनोज पासवान को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए आरोपी से 5 लाख के सोने चांदी के आभूषण बरामद किया। मनोज ने पँचमुखा हनुमान मंदिर के पास रहने वाले शिव गहलोत के घर 27 अप्रेल देर रात चोरी की थी। जिसकी रिपोर्ट परिवादी ने रविवार को दर्ज करवाई थी। जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया। कार्यवाही करने वाली टीम में थानाधिकारी मनोज शर्मा,उप निरीक्षक गौरव बोहरा,सहायक उप निरीक्षक जिल्ले सिंह,हैड कानि प्रवीण,सुनील,मनोज,कानि नरेश,बबलू,कृष्णा शामिल थी।