breaking newsबीकानेरहादसा
पुलिस थाने के सामने हुई दुर्घटना,एक घायल पीबीएम में भर्ती

THE BIKANER NEWS.श्री डूंगरगढ़ में कुछ देर पहले हाइवे पर पुलिस थाने के सामने एक बाइक सामने आ रही गेटवे गाड़ी से टकरा गई। टक्कर में बाइक सवार सीकर निवासी 50 वर्षीय मनोज पुत्र श्यामलाल बंसल घायल हो गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक चालक सीकर की ओर से आ रहा था व अचानक गेटवे गाड़ी सामने आने से गाड़ी से टकरा गया। घायल को एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी के खिदमतगारों ने उपजिला अस्पताल पहुंचाया है। यहां से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बीकानेर रेफर कर दिया है। हैड कांस्टेबल भगवानाराम अस्पताल पहुंचे है।