google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खेलबीकानेर

पुष्करणा ग्राउंड में 11जून से 25 जून तक फुटबॉल समर कैंप का होगा आयोजन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 8 जून,
बीकानेर:-स्थानीय पुष्करणा ग्राउंड में आगामी 11 जून 25 जून तक मास्टर उदय फुटबॉल कल्ब और क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र बीकानेर के तत्वाधान में फुटबॉल समय कैंप का आयोजन होने रहा है । फुटबॉल
खेलने वाले लड़के और लड़कियों दोनो के लिए फुटबॉल की बारीकियां सीखने का एक सुनहरा मौका है जिसमे में आप भाग लेकर अपने खेल कौशल को अनुभवी और नेशनल खिलाड़ियों की कोचिंग के द्वारा निखार सकते हो।
इस समर कैम्प में रजिस्ट्रेशन निःशुक्ल होगा और समय सुबह 6 बजे से रहेगा । कैंप में आपको सीनियर और नेशनल खिलाड़ियों द्वारा मार्ग दर्शन भी दिया जाएगा।
आगामी आयोजन


जल्द ही 7Aसाइड फुटबॉल लीग का भी आयोजन होगा जिसकी जानकारी भी जल्द ही सांझा की जाएगी।

Back to top button