breaking newsबीकानेर
पुष्करणा स्टेडियम के पास दुकानों के आगे बने नाले की सफाई के लिए पहुची निगम टीम से उलझे दुकानदार

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-शहर के पुष्करणा स्टेडियम के बाहर बनी दुकानों के आगे बने नाले की सफाई करने पहुची निगम की टीम से उलझे दुकानदार। मिली जानकारी के अनुसार जेसीबी ने जब नाले पर लगी पट्टियों को हटाना शुरू किया तो एक दुकान के आगे नाले के ऊपर चौकी बनी थी जिसको तोड़ने के लिए दुकानदार ने मना किया।इसी बात को लेकर कुछ देर निगम अधिकारी और दुकानदार आपस मे बहस करने लगे।मौके पर नयाशहर थाने से भी पुलिस टीम आई और समझाइश की उसके बाद फिर से सफाई का काम चालू हुआ ।हालांकि खबर लिखने तक उस दुकान के आगे की बनी चौकी नही तोड़ी गयी है लेकिन उसके आगे एक दूध की दुकान में बनी चौकी को तोड़ दिया गया है