breaking newsकोलकात्ताजुर्म
फर्जी कॉल सेंटर खोलकर कर रहे थे धोखाधड़ी,छह युवतियों सहित पुलिस ने सोलह लोगो को किया गिरफ्तार

THE BIKANER NEWS.कोलकाता। महानगर में डेटिंग सेवा के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर खोलकर धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने 16 जनों को गिरफ्तार किया है। जिनमें छह युवतियां भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि जादवपुर थानान्तर्गत पोद्दार नगर स्थित कॉल सेंटर में छापेमारी की गई जहां चार युवतियां और एक युवक मिले। सभी खुद को डेटिंग साइट का कर्मचारी बताकर लोगों को झांसे में लेकर ठगी में लिप्त थे। उनसे पूछताछ के आधार पर कसबा इलाके में भी छापेमारी की गई। जहां इस फर्जीवाड़े के संचालक इसी तरह का गोरखधंधा संचालित कर रहे थे। इस ठिकाने में छह युवतियां और दो युवक धोखाधड़ी में लिप्त पाए गए। दोनों ठिकानों से हिरासत में लिए गए 13 जनों से पूछताछ की गई।