google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsजुर्मबीकानेर

फिल्मी स्टाइल में आए बदमाशो ने किया हथियारों से ताबड़ तोड़ वार,घायल पीबीएम में भर्ती

बीकानेर। पिकअप में आए कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर हथियारों से ताबड़तोड़ वार किया। जिससे वह घायल हो गया। घटना नोखा के अणखीसर में हुई बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मामला पुराने जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। घायल का बीकानेर पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस प्रकरण में रविवार रात नोखा थाने में मामला दर्ज किया गया।

अणखीसर निवासी महावीरदास पुत्र टीकूराम ने रिपोर्ट में बताया कि रविवार सुबह करीब छह बजे उसका भाई सुरजनदास बाइक पर और वह स्वयं और उसकी भतीजी सरस्वती स्कूटी पर गांव से खेत जा रहे थे। जैसे ही वे रामदेव मंदिर के पास पहुंचे, तो पीछे से पिकअप लेकर आया। भजन गिरी पुत्र ओम गिरी ने उसके भाई को जान से मारने की नीयत से पिकअप से टक्कर मारी। उसका भाई नीचे गिर गया।

 पिकअप में से भजनगिरी, श्रवणगिरी, मनोजगिरी, आसगिरी, महावीर गिरी, महेंद्रगिरी, मालगिरी, अमरगिरी आदि हाथों में लोहे के सरिए और लाठियां लेकर आए और उसके भाई को घेर लिया।

आरोपियों ने कहा कि तेरे भतीजे प्रकाशगिरी और तूने कुर्कशुदा भूखंड पर सफाई कर हमारे द्वारा जागरण और समारोह किए जाने की शिकायत की। आरोपियों ने सुरजनदास के साथ हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। शोरगुल मचाने पर आरोपी भाग गए। बाद में घायल सुरजनदास को इलाज के लिए नोखा जिला अस्पताल लेकर आए। वहां से उसे बीकानेर रेफर कर दिया।

Back to top button