google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरराजनीति

बजट में नापासर को नगरपालिका घोषित करने पर भाजपा मंडल कार्यकर्ताओ ने मनाई खुशियां

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 10 जुलाई:- नापासर बुधवार को राजस्थान में भजनलाल सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया। बजट में लूणकरणसर विधानसभा की नापासर ग्राम पंचायत को फिर से नगरपालिका बनाने की घोषणा की गई है,नगरपालिका की घोषणा होते ही कस्बे में खुशी की लहर छा गई,भाजपा मंडल कार्यालय में अध्यक्ष जसवंत दैया ने कहा कि विधायक व केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने विधानसभा चुनाव में किया वादा पूरा किया है,उन्होंने कहा कि बजट में 2 लाख से ज्यादा कृषि बिजली कनेक्शन, 25 लाख घरों में नल से पानी, 2750 किमी का ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, 2 लाख से ज्यादा घरेलू बिजली कनेक्शन, 15 लाख लखपती दीदी, 4 लाख से अधिक भर्तियां और अन्य कई बड़ी घोषणाएं, यह बजट प्रदेश के विकास को नए आयाम देने के साथ साथ आम आदमी को राहत देने वाला है। लूणकरणसर क्षेत्र में आज के बजट में सर्वाधिक घोषणाएं हुई है, अब क्षेत्रवासियों को डबल इंजन सरकार की राहत मिलनी तय है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की,एक दूसरे के गुलाल लगाया,मिठाई खिलाई,ढोल नगाड़ों पर नाचते हुए खुशियां मनाई। इस दौरान नापासर भाजपा मण्डल अध्यक्ष जसवंत देया, राजाराम ओझा, गोपी किशन सोनी, रामचंद्र गोयल,पुरुषोतम भाटी, बीकानेर पंचायत समिति सदस्य किशन देया,डूंगर दान चारण,विजय सिंह,पूनमचंद, हनुमान नाई, प्रकाश धामा, मनोज स्वामी, चुनीलाल बाल्मीकि सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Back to top button