बड़ी खबर:-संसद पर हमले की बरसी पर संसद में घटी बड़ी घटना,दो लोगो ने कूदकर छोड़ी पीली गैस,

लोकसभा की सुरक्षा में चूक का एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां दो शख्स दर्शक दीर्घा से लोकसभा में बैठे सांसदों के बीच कूद पड़े. उस समय सदन (Parliament) की कार्यवाही चल रही थी. घटना के बाद लोकसभा (Lok Sabha) की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए रोक दिया गया. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शख्स एक बेंच से दूसरी बेंच पर कूदता हुआ दिख रहा है. इस दौरान सांसद और सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक जो दो लोग कार्यवाही के दौरान घुसे, वो दोनों किसी सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर पास के जरिए अंदर आए थे. साथ ही दो लोगों को ट्रांसपोर्ट भवन (संसद के पास) के बाहर से भी गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है. महिला की पहचान 42 साल की नीलम के तौर पर हुई है. जबकि साथ मौजूद युवक की पहचान धनराज शिंदे के तौर पर हुई है. नीलम हरियाणा के हिसार की रहने वाली बताई जा रही है. जबकि युवक महाराष्ट्र का रहने वाला है.