breaking newsकोलकात्ताहादसा
बड़ी खबर:-सेंट्रल एवन्यू में पलटा तेल से भरा टैंकर, लगी आग, ड्राईवर जिंदा जला

कोलकाता खबर:-,महानगर के सेंट्रल एवन्यू से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। बीच सड़क पर तेल के टैंकर में लगी आग।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह कोलकाता: की सेंट्रल एवेन्यू पर मोहम्मद अली पार्क के सामने एक कार और टैंकर की भिड़त हो गई जिसे तेल से भरा टैंकर , (मित्र परिषद के समीप) पलट गया और उसमें आग लग गयी। अचानक हुई इस घटना से एक बारंगी लोगो ने भय व्याप्त हो गया।
टैंकर को जलता देख लीगो ने फायर बिर्गेड को फोन किया ।
मौके पर पहुची दस गाड़ियों ने तीन घँटे बाद आग पर काबू पाया और उसके बाद जब ड्राईवर को खोजा तो उसकी जली अवस्था मे केबिन में बोडी मिली।
कुछ देर के लिये रास्ता भी बाधित हो गया जिसे बाद में पुलिस ने खुकवाया।