breaking newsजुर्मदेशबीकानेर
बांग्लादेश से आई महिला को वार्ड 29 के पार्षद ने किया पुलिस के हवाले

THE BIKANER NEWS. बीकानेर। सीमा पार से सीमा के भारत आने के बाद सीमा पार महिलाओं का आना-जाना शुरू हो गया है। इसी बीच शुक्रवार को सीमापार से एक बच्चे के साथ अनूपगढ़ पहुंची महिला ने सब को चौंका दिया। इस महिला को वार्ड 29 के लोगों ने पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया है। यह महिला वार्ड नंबर 29 में स्थित मस्जिद में पहुंचकर खुद को बांग्लादेशी बता रही थी। महिला ने बताया कि वह बांग्लादेश से दिल्ली में अपने बेटे के दिल की बीमारी का इलाज करवाने के लिए आई थी। 14 महीने पहले इलाज के दौरान उसके बेटे की मौत हो चुकी है। महिला का झूठ पकड़े जाने पर महिला भडक़ उठी। महिला के भडक़ने पर वार्ड पार्षद मुराद खान ने इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी। सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल नरेंद्र टीम के साथ मौके पहुंचे और महिला को पडक़र अनूपगढ़ के पुलिस थाने ले गए।