बाइक के पास महिला का जला हुआ शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

THE BIKANER NEWS. सूरतगढ़l बाइक के पास महिला का जला हुआ शव का मामला सामने आया है। महिला सोमवार शाम को अपने भाई की बाइक लेकर निकली थी। जब वह वापस घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने तलाश शुरू की। मामला श्रीगंगानगर जिले से सूरतगढ़ में भोजेवाला मार्ग का है। जहां मंगलवार को लावारिस हालत में एक महिला का जला हुआ शव मिला। इस दौरान एक बाइक भी पास में खड़ी हुई थी। घटना की जानकारी के बाद एफएसएल और MOB की टीम को मौके पर बुलाकर सैंपल लिए गए। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि सूरतगढ़ के सटे किशनपुरा आबादी से होकर भोजेवाला गांव की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर स्थित एक गैस गोदाम के पीछे कच्ची सड़क पर महिला के जले शव की उन्हें सूचना मिली, जिसके बाद वे जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जहां एक महिला का जला हुआ शव पड़ा था। पास ही खड़ी बाइक के नबंरों के आधार पर जांच की तो महिला की पहचान निर्मला (30) पत्नी वकील वासी बड़ोपल रोड, होमलैंड सिटी के पास के रुप में हुई।