breaking newsकोलकात्ता
बाईक खड़ी कर के ब्रिज से गंगा में लगाई छलांग

कोलकाता खबर:-हुगली:-सेकेण्ड ब्रिज पर सुबह साढ़े छहबजे एक व्यक्ति ने अपनी बाइक रोककर गंगा में छलांग लगा दी। एक राहगीर ने उस व्यक्ति को रोकने की कोशिश की लेकिन विफल रहा। घटना की जानकारी
टोल प्लाजा पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को दी गई। हेस्टिंग थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है और व्यक्ति की पहचान करने में लगी है