बार बार बिजली कटौती से जनता त्रस्त जनप्रतिनिधि व्यस्त

THE BIKANER NEWS:;बीकानेर 11 मई, बीकानेर में मई के महीने में गर्मी अपने प्रचंड रूप में है तापमान 45 पार पहुच गया है लोगो ने गर्मी से बचने के साधन भी एसी कूलर चालू कर लिए है लेकिन शहर में पिछले चार पाँच दिनों से बिजली आँख मिचौली खेल रही है। दिन में तीन चार बार अलग अलग इलाको में एक दो घँटे तक बिजली गुल रहती है।
बार बार बिना किसी कटौती की घोषणा से परेशान लोग जब फ़ोन करते है तो या तो फ़ोन उठाया नही जाता या फिर लाइन ट्रिप है या कही फॉल्ट है थोड़ी देर में आएगी जैसे जवाब सुनने को मिलते है।
कई इलाको में तो रोज तीन चार बार बिजली जाने का शेड्यूल बन गया है
जनप्रतिनिधि को बिजली कंपनी के अधिकारीयो मिलकर पूछना चाहिये कि मेरी बीकानेर की जनता को इस भयंकर गर्मी में कब तक जूझना पड़ेगा और क्यो बार बार ये कटौती हो रही है।