बीकानेर:-अब राशन की दुकानों पर भी मिलेंगे छोटे गैस सिलेंडर

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 3 जून, अब जिले की सभी राशन की दुकानों पर भी उपभोक्ताओं को राशन सामग्री के अलावा छोटे गैस सिलेंडर 2 और 5 किलो के भी मिल सकेंगे। विभाग के उपशासन सचिव आशीष कुमार ने इसको लेकर जिला रसद अधिकारियों को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इस पर विभाग से उन राशन की दुकानों की सूची मांगी है, जहां ये सिलेंडर मिल सकेंगे। इस व्यवस्था से क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थियों
सहित बाहर के लोगों को काफी राहत मिलेगी। इन छोटे सिलेंडरों को सरकार ने मुन्ना नाम दिया है।
ग्राहकों को सिलेंडर लेने के लिए आधार, राशन कार्ड या पहचान का दस्तावेज बताना होगा। सूत्रों ने बताया कि एक राशन की दुकान पर
5 किलो के बीस एवं दो किलो के पचास सिलेंडरों का भण्डारण एक बार में किया जा सकेगा। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के एप के माध्यम से दुकानदारों को इनका वितरण होगा।
रसद विभाग ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस योजना की शुरुआत राज्य सरकार की ओर से फिलहाल पांच जिलों से
की जाएगी। इस बारे में जिला रसद अधिकारी पुष्पा हर्षवानी ने बताया कि विभाग के उपशासन सचिव की ओर से 50 दुकानदारों के नाम मांगे थे, जो भेज दिए हैं।