बीकानेर:-कमरे में सो रही बेटी पर गिरी छत्त,मौके पर ही मौत

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के लूणकरणसर के शेखसर गांव में मकान की छत गिरने से एक बच्ची की दर्दनाक मौत मौत हो गई। लगातार बारिश से मकान की छत गिरी है। जिस कमरे की छत गिरी वहां मां अपने दो बेटों और बेटी के साथ सो रही थी। छत का अधिकांश हिस्सा बेटी जमना पर गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मां और दोनों बेटे पूरी तरह सुरक्षित है।
घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
लूणकरणसर के शेखसर गांव में लगातार बारिश हो रही थी। इससे कच्चे मकान की छत्त कमजोर हो गई। गुरुवार सुबह ये छत्त भरभराकर गिर गई। भारी भरकम हिस्सा एक बच्ची पर गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के समय सभी हादसे की सूचना पर पुलिस व उपखंड प्रशासन भी मौके पर पहुंचा।
सोते समय हुआ हादसा
घटना उस वक्त की है जब परिवार के सदस्य सो रहे थे। इसमें बेटी जमना(17) की मौत हो गई।जबकि मां सरोज,भाई मोहन (15) व संदीप (13) के मामूली चोटे आई है। इन तीनों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि जमना का शव मोर्चरी में रखा गया है। पति गिरधारी पास वाले कमरे में सो रहा था। धमाका होने पर वो भी उठकर पहुंचा, तब तक बेटी की अचेत हो चुकी थी। मृतका जमना बारहवीं कक्षा की स्टूडेंट थी। वो यहीं सरकारी स्कूल में पढ़ रही थी।
अधिकारी पहुंचे मौके पर
सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी ने शेखसर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। गुरूवार को सुबह जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा, तहसीलदार रामनाथ शर्मा, सरपंच सीताराम गोदारा ने भी शेखसर पहुंचकर घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली