google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खेलदेशबीकानेर

बीकानेर की बेटियों ने बढाया राष्ट्र स्तर पर बीकानेर का नाम

THE BIKANER NEWS रांची में चल रही 67वी स्कूली राष्ट्रीय फुटबॉल 14 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग में राजस्थान की टीम में बीकानेर की दो बालिकाओं का चयन हुआ जिसमे एक सौम्या हर्ष जिनके दादा राधेश्याम हर्ष जो कि पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी रहे है दुसरा चयन राजनंदनी बोहरा जिनका पूरा परिवार ही फुटबॉल से जुड़ा हुआ है lदोनों बालिकाओं ने जिला और राज्य स्तर पर अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर परिवार ही नहीं अपितु बीकानेर का नाम रोशन किया हैlफुटबॉल टीम के राज्य के दल में चयन होने के बाद लालसोट दौसा में राष्ट्रीय कैम्प आयोजित किया गया जहां से राँची के खेल गाँव में प्रतियोगिता संपन्न हुई l सौम्या हर्ष राजस्थान बाल मंदिर स्कूल तथा राजनंदनी बोहरा नालन्दा स्कूल की क्लास 7th की छात्राये है।इस से दोनों स्कूल के प्रबंधको और बच्चो में उत्साह है lदोनों बालिकाओं ने इसका श्रेय अपने कोच शंकर बोहरा,अपने अपने स्कूल प्रबंधक और परिवार जन को दिया है l

Back to top button