बीकानेर कोटगेट पर तीन दिन रहेगा नो व्हीकल जोन, किधर से करे आना-जाना, यहाँ से समझे

THE BIKANER NEWS
बीकानेर कोटगेट पर दीवाली त्योहार के मद्देनजर 03 दिन तक विशेष व्यवस्था रहेगी।

इस नई व्यवस्था के तहत धनतेरस से दीवाली तक KEM रोड, स्टेशन रोड, तौलियासर भैरुंजी गली, दाऊजी रोड नो-व्हीकल जोन रहेगा।
शहर के मैन बाजारों और महिला बाजारों में सादा और पुलिस वर्दी में पुलिस महिला जवान तैनात रहेगी।
सेना के सभी वाहनों की पार्किंग जूनागढ़ की दीवार के पास सार्दुलसिंह सर्किल होगी।
दुपहिया गाड़ियों की पार्किंग रतनबिहारी पार्क, सार्दूल स्कूल, राजीव गाँधी मार्ग और मॉडर्न मार्केट में होगी
स्टेशन रोड का ट्रैफिक राजीव मार्ग-अणचाबाई हॅास्पिटल होकर निकलेगा।
पब्लिक पार्क का ट्रैफिक हेड पोस्ट ऑफिस, रोशनीघर चौराहा, चौखूंटी ओवरब्रिज, जस्सूसर गेट होकर निकलेगा।
इन लोगो पर रहेगी विशेष नजर
बिना नंबर की गाड़ी, 03 सवारी के साथ, मुँह को ढँक कर चलाने वालो पर विशेष निगरानी रहेगी। सुबह 07 बजे से 11 बजे नो एंट्री जोन रहेगा।
यहाँ पर लगेंगे बैरिकेड्स

इनके जिम्मे होगी शहर की व्यवस्था
यातायात व्यवस्था में पैदल गश्ती 30, फिक्स पिकेट 15, चेतक 7, माउंटेड दल 3, शक्ति दल 8 तैनात रहेंगे।
वही भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा पुलिस लाइन, आरएसी(RAC) व संबंधित थानों का जाब्ता तैनात रहेगा।
