breaking newsजुर्मबीकानेर
बीकानेर:-गायब स्कूली छात्रा और टीचर मामले में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-जिले के श्रीडूंगरगढ़ से कुछ दिन पूर्व एक नाबालिग छात्रा और उसकी टीचर के अचानक से गायब हो जाने से कस्बे में धरना पर्दशन चल रहा है और काफी तनाव का माहौल बना हुआ है।इस बीच एक बड़ी खबर भी आरही है।सूत्री से मिली जानकारी के अनुसार के अनुसार छात्रा और टीचर की लोकेशन पता चली है।बताया जा रहा है की इस वक्त दोनों की लोकेशन कोलकाता में कही है।कोलकाता पुलिस को सूचना कर दी है और बीकानेर से भी एक टीम कोलकाता पहुचने वाली है