google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

बीकानेर जिला कलेक्टर को पद से नही हटाया तो विश्नोई महासभा कल से करेगी आंदोलन:-पढ़े खबर

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर 31 मार्च, बीकानेर जिला कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर युवा मोर्चा अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा आंदोलन शुरू करेगी।


इस संबंध में रविवार को महासभा के पदाधिकारियों द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें पदाधिकारियों ने बताया कि बीकानेर जिले में बड़ी संख्या में सोलर कंपनिया स्थापित हो रही है, जो अंधाधूंध तरीके से खेजड़ी के पेड़ों की कटाई कर रही है। महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि कंपनी लगाने से पहले प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है लेकिन वहां पर्यावरण को नुकसान नहीं हो रहा हो , लेकिन अभी केन्द्र ने पूरी छूट दे दी। जिसके चलते इन कंपनियों द्वारा पेड़ों को काटा जा रहा है, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है।

पदाधिकारियों ने बताया कि हमारे छतीसौ कौमो के पर्यावरण प्रेमी जिसमें खासकर बिश्नोई समाज सुरक्षा में लगा हुआ। इनका
इतिहास रहा है जब माता अमृता।देवी के नेतृत्व में पेड़ों को बचाने के लिए 363 महिलाओं ने बलिदान दे दिया था। लेकिन अब ये कपंनिया अंधाधूंध तरीके से पेड़ों को काट रही है जो माता अमृता देवी के बलिदान का अपमान है। इस अपमान को रोकने लिए महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिलने गया तब कलेक्टर ने पदाधिकारियों से गलत व्यवहार किया, जिससे पूरे समाज व वन्यप्रेमियों में रोष व्याप्त है। पदाधिकारियों ने बताया कि जब तक कलेक्टर को यहां से नहीं हटाया जाएगा, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। कल से उपखंड कार्यालय से आंदोलन आगाज होगा। आंदोलन के लिए परमिशन।की मांग रखी गई है, हमें परमिशन मिलती है तो हम शांतिपूर्ण तरीके
से आंदोलन करेंगे। पदाधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर हमने सबको अवगत करवाया दिया है। केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने 31 मार्च का समय दिया है, ऐसे में आज शाम तक महसभा इंतजार करेगी और कलेक्टर को नहीं हटाया जाता है तो कल से आंदोलन शुरू करेंगे और चुनाव का बहिष्कार भी करेगे

Back to top button