बीकानेर नगर निगम बना सियासी अखाड़ा, मेयर ने आयुक्त के खिलाफ शहर में लगवाए होर्डिंग्स

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर. बीकानेर नगर निगम में पिछले लंबे समय से बीजेपी की महापौर और निगम आयुक्त के बीच खींचतान चल रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को शहर में चारों ओर निगम आयुक्त के खिलाफ होर्डिंग्स लगे दिखे. दरअसल, कुछ महीने पहले आयुक्त को हटाने की मांग को लेकर महापौर सुशीला कंवर ने कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना भी दिया था. हालांकि उस वक्त आयुक्त को हटाने की मांग पूरी नहीं हुई, लेकिन एक बार फिर अब मेयर ने आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
शुक्रवार को मेयर सुशीला कंवर ने नगर निगम में मंत्री बीड़ी कल्ला के हस्तक्षेप और आयुक्त के कार्यों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. साथ ही शहर में आयुक्त के खिलाफ जगह-जगह होर्डिंग्स भी लगाए गए. इन होर्डिंग्स में बीकानेर की जनता को सावधान रहने की नसीहत दी गई.
साथ ही आयुक्त गोपालराम बिरदा पर शहर की व्यवस्थाएं बिगाड़ने का आरोप लगाया. शहर में सफाई व्यवस्था ठप होने हर रविवार को कचरा संग्रहण नहीं करने के आदेश देने, आवारा पशु नहीं पकड़ने, अतिक्रमण के नाम पर जनता को परेशान करने और एक साल बाद भी पट्टा जारी नहीं करने के अलावा भ्रष्टाचार बढ़ाने के आरोप भी लगाए गए हैं. गौरतलब है कि जब से आयुक्त गोपालराम ने नगर निगम में कार्यभार संभाला है, तभी से आयुक्त और महापौर के बीच ठनी हुई है.