बीकानेर पूर्व की बदहाल व्यवस्थाओं के संदर्भ में विधायक सिद्धि कुमारी को हेमन्त कातेला ने लिखा खुला ख़त

बीकानेर
हेमन्त कातेला ने ख़त में लिखा की बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के निवासियों की और आकर्षित कर निवेदन है की बीकानेर पूर्व के लाखो वोटर्स ने अपना विश्वास आपको जीता कर जताया था यही नहीं बीकानेर पूर्व की जनता ने आपको लगातार तीन बार विधायक बनया है. क्षेत्र की जनता आपसे सक्रियता और क्षेत्र में बरसो से चली आ रही समस्याओं के निदान की अपेक्षा कर रही है लेकिन यह बहुत ही दुःखद है की क्षेत्र की जनता को आपका पूर्ण सहयोग नहीं मिला है.
जनता की अपेक्षा थी की राजघराने जिस तरह दूरदर्शी सोच रखते हुवे बीकानेर के जनकल्याण हेतु कार्य किया था उसी तरह आप भी कार्य करेंगी, परन्तु ऐसा नहीं हो रहा है बीकानेर संभाग की सब से बड़ी हॉस्पिटल पीबीएम में फैली अनियमितता के लिए आपने कभी आवाज नहीं उठाई जबकि अन्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक वहां निरिक्षण करके अनियमितताओं को सही करने के निर्देश प्रशासनिक को देते है जबकि यह आपके क्षेत्र और आपके परिवार द्वारा बनाये गए हॉस्पिटल का मामला है जिसको आपको प्राथमिकता में रखना चाहिए.
रानीबाजार रेलवे अंडर ब्रिज के लिए सालो से जनता इंतजार कर रही लेकिन आपके क्षेत्र की बात होने के बावजूद आपने कोई सक्रियता नहीं दिखाई जिस कारण से आज भी काम शुरू नहीं हो पाया है. आपके पूर्वजों द्वारा बनाया गया जूनागढ़ भी खतरे में है हाल ही मे 10-12 दिन से नाले का पानी जूनागढ़ की खाई में जा रहा है यहाँ तक की गिनानी के निवासी आपके वोटर्स नारकिया जीवन जीने को मज़बूर है वहां की जल भराव की समस्या के निस्तारण के लिए आपके प्रयास नदारद है
यहाँ तक की आप कभी अपने क्षेत्र मे जनता के बीच में जाकर उनके सुख दुख जानने का प्रयास नहीं किया, उनके जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए कभी प्रयास नजर नहीं आये. कोविड काल में भी ज़ब अन्य माननीय विधायक सहयोग मे खड़े थे तो आपके क्षेत्र के निवासी अपने जनप्रतिनिधि का साथ नहीं होने पर मायुश थे. यहाँ तक की बीकानेर पूर्व की जनता की आवाज भी विधानसभा में आपके द्वारा नहीं उठाई गयी. गंगाशहर में आपके द्वारा चुनाव के समय भी वादा किया हुआ था महाराज गंगा सिंह जी मूर्ति बनाने का परन्तु आज दिनाक तक वो भी नहीं बनी गंगाशहर हॉस्पिटल को 24 घण्टे चालू करवाने के लिए भी आपने आज तक विधानसभा में कोई प्रशन नही उठाया
• माननीय विधायक महोदय, अब समय गया है आपको अपनी प्राथमिकताओं को तय करना होगा। ये वक्त की • माँग है आप एसी युक्त कमरों से बाहर आ कर खुद अपनी आँखों से इस बीकानेर पूर्व के बदहाल हालतों को देखे।
बीकानेर पूर्व की जनता को आपसे बहुत उम्मीदें है कृपया उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे। अन्यथा इतिहास
आपको सिर्फ महलों में रहने वाले विधायक के रूप में याद करेगा।
अतः आपके क्षेत्र विधानसभा पूर्व का निवासी होने के नाते आपसे विनम्रता पूर्वक आग्रह है की तमाम मुद्दों पर आप सक्रिय हों और अपने क्षेत्र के लोगों की समस्या दूर करें।
