breaking newsबीकानेरराजनीतिराजस्थान
बीकानेर में इस दिन कर सकते है रोड शो राहुल ग़ांधी या प्रियंका

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर शहर की पूर्व और पश्चिम विधामसभा सीटो के लिए राहुल ग़ांधी या प्रियंका वाड्रा एक रोड शो कर सकते है।शनिवार को पूर्व के उम्मीदवार यशपाल गहलोत के कार्यलय में हुई मीटिंग में यह जानकारी दी गई।मीटिंग में बताया की 16 से 19 नवंबर के बीच दोनों में से कोई एक रोड शो करेगा।दोनों में से किसी एक को जयपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने आना है और इस दौरान वो बीकानेर भी आएंगे।मीटिंग में सरकार की 7 गारंटियों की योजनाओं का फोल्डर भी विमोचन हुवा