google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरराजनीति

बीकानेर में बदलाव के लिए परिवर्तन यात्रा 15 अगस्त से आरम्भ

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-हेमंत कातेला ने बताया की बीकानेर के बदलवा के लिए बीकानेर परिवर्तन यात्रा निकली जा रही है यह यात्रा 15 अगस्त को शुरू होगी और इस यात्रा में बीकानेर के 80 वार्डो में यह यात्रा कि जाएगी यात्रा का उद्देश्य बीकानेर के विकास व स्थानीय समस्याओ, बेहतर चिकित्सा आदि मुद्दे रहेंगे यात्रा का शुभारम्भ गणेश धोरा मंदिर से होगा 15 अगस्त को गाँधी गंगाशहर चौक से आरम्भ होकर महावीर चौक तक पैदल निकली जाएगी जिसमे स्वतंत्रता सेनानीयो को श्रद्धांजलि दी जाएगी
मीटिंग में पुखराज नायक , महेश सुथार , यश वर्धन नायक , रौनक चौधरी , कपिल जोशी , अरुण सिंह , पवन पवार , नव रतन सुथार , अमित चौधरी , सूरज तंवर , विकास मारु आदि युवा मौजूद रहे

बीकानेर और देश दुनिया की खबरो के लिए जुडे न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/KVIB8FSJp9O8OPc4LM2llH

Back to top button