google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरराजस्थान

बीकानेर सहित राजस्थान पुलिस में 317 पुलिसकर्मियों के तबादले

राजस्थान खबर:- बीकानेर पुलिस सहित अन्य जिलों में व्यापक फ़ेरबदल। राजस्थान पुलिस महानिदेशक यू आर साहू ने एक बार फिर 317 पुलिसकर्मियों के तबादलों की सूची को जारी कर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है । इस सूची में बीकानेर जिले में नोखा सीओ संजय बोथरा को सीकर, विक्की नागवाल को लाडनू कुचामन सिटी, साइबर क्राइम के उप निरीक्षक शिवनारायण चौधरी को बीकानेर यातायात पुलिस में, नरेंद्र पुनिया को लूणकरणसर,निकेत पारीक को श्रीडूंगरगढ़,हिमांशु शर्मा को नोखा, नोपाराम भाकर को लूणकरणसर से जिला झालावाड़, वही रितेश कुमार को उदयपुर से बीकानेर जीआरपी पुलिस उप अधीक्षक पर तबादला किया गया है।

Back to top button