google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
हादसा

बीकानेर। गंगाशहर के चोरड़िया चौक में करंट लगने से दो जनों की मौत हो गई है।

बीकानेर। गंगाशहर के चोरड़िया चौक में करंट लगने से दो जनों की मौत हो गई है। घटना कुछ देर पहले की है। एएसआई लाभूराम के अनुसार चौरड़िया स्थित इंद्रचंद छल्लाणी के घर की पानी की कुंडी साफ करने दो मजदूर आए थे। कुंडी के अंदर ही करंट आने से दोनों की मौत हो गई। अनुमान है कि मोटर का कनेक्शन किसी तरह चालू रह गया होगा। ख़बर लिखने तक पुलिस मौके पर थी। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे थे।

Back to top button