बुजुर्गों व दिव्यांग वोटर के घर आयेगा पोलिंग बूथ,भरना होगा फॉर्म

THE BIKANER NEWS:विधानसभा चुनाव 2023 में दिव्यांग व बुर्जुग मतदाता घर से वोट डाल सकेंगे। डाक मतपत्र के माध्यम से वोट डलवाने के लिए मतदान अधिकारी मतदाता के घर आएंगे। कैमरे के सामने वोट डालने की पूरी प्रक्रिया की जाएगी। इस व्यवस्था से बुजुर्गों को मतदान केंद्र की कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। इस व्यवस्था काे प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब प्रशिक्षण भी दिया जाएगा कि कैसे वोटिंग की प्रक्रिया पूरी करनी है। जिले में 80 साल से ऊपर के 43084, साै से अधिक आयु के 790, विकलांग 12007 वाेटर्स हैं।
अब बुजुर्ग व दिव्यांग वाेटर्स से राय ली जा रही है कि वह घर से वोट डालना चाहते हैं या फिर बूथ पर अाकर। उनकी राय पर मतदान कराने वाला दल बुजुर्गों के घर पहुंचेगा। विधानसभा 2023 के निर्वाचन में कोर्ई बुजुर्ग वोट डालने से न छूट जाए। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने घर से वोट डालने की व्यवस्था की है। गाैरतलब है कि प्रदेश में सरदार शहर के विधानसभा उपचुनाव में यह प्रयाेग किया था, जाे सफल रहा। उपखंड सहित जिले में पहली बार दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाता और बीमार मतदाताओ काे घर से वाेट डालने की सुविधा मिलेगी।
सुविधा के लिए मतदाता काे आयाेग की ओर से निर्धारित फार्म भरकर आवेदन करना हाेगा। जिले की सात विधानसभाओ में टाेटल मतदाता 1749632, पुरुष मतदाता 923673 और महिला मतदाता 825959 हैं। पूर्व के आंकड़ों को माने तो इसमें अतिबुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या लगभग छह हजार होगी जिनके वोट पोल कराने के लिए टीम को उनके घर जाना पड़ सकता है।
मतदान स्थल पर करनी हाेगी ये व्यवस्था
बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओ काे मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मतदान केंद्र भवन के भूतल पर हाे। रेतीले व कीचड़युक्त स्थानाें पर रैंप तक पहुंच काे सुविधाजनक बनाया जाएगा। गलियाराें में हाेकर आवाजाही से बचने के लिए रैंप इस प्रकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे कि वह सीधे मतदान केंद्र के द्वार तक पहुंचे। िजला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि मतदान केंद्राें पर उचित पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध करवानी हाेगी। प्रत्येक मतदान केंद्र के द्वार के सामने माेबाइल बैरीकेट्स लगाए जाएंगे। संभव हाेगा वहां दिव्यांगाें के लिए पृथक प्रवेश की सुविधा रहेगी।