
THE BIKANER NEWS. बीकानेर। भंवर खा जोइया कप का आज आगाज हुआ। शबीर जोइया ने बताया कि मोहल्ला क्रिकेट लीग मैच में आज दिन का पहला मैच के जी ऐन क्लब और सूफी क्लब के बीच खेला गया।
सिपाही समाज के मीडिया प्रभारी अरमान राज ने बताया कि वेटेनरी मैदान पर खेले गए मुकाबले में के जी एन क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 4 विकेट पर 86 रन बनाए। जवाब में सूफी क्लब ने 6 विकेट खोकर 87 रन बनाकर मैच जीतकर टूर्नामेंट में आगे की राह बनाई। मैच में जॉनी हीरो रहे।
इस दौरान फरमान कोहरी यूथ कांग्रेस नेता , टेनिस बॉल अध्यक्ष सलमान पंवार , खेल संयोजक इमदाद कोहरी, रहमान पंवार, वाजिद नायच, सलमान झूलन, ताहिर कोहरी सहित अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे।
डॉ फिरोज जोइया ने सभी खिलाड़ियों से परिचय किया और कहा ज्यादा से ज्यादा युवाओ को स्पोर्ट्स पर जोर देना चाहिए।खेलों से स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।