
THE BIKANER NEWS.बीकानेर। लाड़िया नागौर मे भव्य जागरण और शिखर स्थापना का कार्यक्रम 20 नवंबर को आयोजित होगा।आयोजन से जुड़े राम करण राव ने बताया कि परम पिता परमेश्वर और दादोसा ऊमा राम जी महाराज जी कि कृपा से भव्य जागरण और शिखर स्थापना का कार्यक्रम ऊमा राम जी के मंदिर जैसलमेर रोड़, लाड़िया नागौर मे आयोजित होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माणक लाल राव,शिव कुमार राव एवं सहीराम फौजी होंगे।
कार्यक्रम में अनिल सैन,लिखमाराम,भागीरथ राम,राकेश,अर्जुन,ओमसा,पूजा राव आदि भजन गायक कलाकर प्रस्तुति देंगे।कलश स्थापना शाम 5:15 पर होगा उसके बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा।जिसमे सभी भक्तो को आमंत्रित किया है।