
THE BIKANER NEWS,:-बीकानेर:-मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्तिथ आज़ाद पार्क मैं भागवत कथा के दौरान रुक्मणि विवाह का आयोजन हुआ कथावाचक पंडित अविनाश व्यास ने कहा की श्री कृष्णा और सुदामा के जीवन से सीख लेनी चाहिए सब कुछ भगवान ही है ऐसा स्वीकार कर लेना सर्वश्रेष्ठ साधन है यही भागवत कथा का सार है पंडित अविनाश व्यास ने विवाह प्रसंग सुनाया इस अवसर पर मोनिका और पूजा व्यास ने रुक्मणि कृष्ण विवाह का वेश धारण किया श्रद्धालू ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया सुरेंद्र स्वामी मखन जी नथमल व्यास हरीश व्यास सुमन पुरोहित जीतू राहुल देव सहित मोहल्लेवासियो ने पंडित श्रवण शिरोमणि और आंनय महाराज को सम्मानित किया.भागवत कथा मैं गायक कलाकार शंकर व्यास और ठाकुर जी टीम ने कथा मैं भजन से माहौल कृष्णामय बना दिया.