राजस्थान
मरू मेले का आगाज 9 फरवरी से,खुफिया तंत्र को सक्रिय होना जरूरी

THE BIKANER NEWS जैसलमेर प्रति वर्ष की भांति स्वर्णनगरी में मरू महोत्सव का आयोजन 9 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजन होगा ।
जिला कलेक्टर श्री प्रताप सिंह द्वारा बुधवार का 4 दिवसीय मरू महोत्सव के आयोजन की आला अफसरो सहित पर्यटन होटल व्यवसायियों की बैठक ली ।विश्व के मानचित्र पटल पर रखने वाले विश्व विख्यात मरू मेले की यादगार हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार हेतु प्रस्ताव मांगे गए है।
विश्व पर्यटन स्वर्णनगरी में खुफिया तंत्र सक्रिय होना आवश्यक
घुसपैठिए सुरक्षा में सेंध लगा सकते है
खुफिया तंत्र अति आवश्यक
सीमावर्ती जिला जैसलमेर पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक स्वर्णनगरी में खुफिया तंत्र को सक्रिय होना जरूरी हो चुका है।
गौरतलब है जैसलमेर शहर में फर्जी प्रशासनिक अधिकारी को जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन पोशाक में गिरफ्तार कर एक तारीफे काबिल कार्य किया।
फर्जी आई कार्ड फर्जी मोटर गैराज राजस्थान सरकार की प्लेट लगना और प्रशासनिक अधिकारी वाहन पर लाइट अनेकों सवालिया निशान यक्ष के समान खड़े है।
हालांकि संबंधित प्रशासन सभी पहलुओं की जांच बारीकी से कर रही है।
इसमें संदेह नहीं सीमावर्ती जिला जैसलमेर में आगामी गणतंत्र दिवस 2025 के साथ विश्वविख्यात मरू महोत्सव 2025 का आयोजन 9 फरवरी से 12 फरवरी को होने जा रहा है।
सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण व्यवस्था सुचारू रूप विधिवत से सफलता पूर्वक संचालन हो सके खुफिया तंत्र को पूर्ण रूप से चाक चौबंद होना आवश्यक है।
शहर की मुख्य धरोहर स्थलों सहित शहर के मुख्य मार्गो पर सीसीटीवी कैमरे उच्च पावर को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा जाए तो अनैतिक गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है।
स्वर्णनगरी में घुसपैठियों द्वारा सुरक्षा में सेंध को भेदने से रोका जा सकता है।
कैलाश बिस्सा