महादेव जाट विकास एवं शोध संस्थान फतेहगढ़ में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

THE BIKANER NEWS जैसलमेरlकैलाश बिस्साl महादेव जाट विकास एवं शोध संस्थान फतेहगढ़ में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उम्मेदाराम जी बेनीवाल सांसद बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा अध्यक्षता मूलाराम जी चौधरी पूर्व प्रधान जैसलमेर विशिष्ट अतिथि श्रीमान् जोगाराम जी सारण संस्थापक श्री किसान शोध संस्थान गरल बाड़मेर, श्रीमान् उत्तमसिंह जी राजपुरोहित सरपंच फतेहगढ, श्रीमान् हनुमान राम जी उपखंड अधिकारी फतेहगढ, श्री देवीलाल जी जाखड़ मण्डल अध्यक्ष भाजपा, श्रीमान् ओमप्रकाश जी चोटिया युवा उद्यमी, श्रीमान् गोरधनराम जी सारण सरपंच शहर,श्रीमान् संतोषजी गोदारा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूनियों का तला बालोतरा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आस पडौस के गांवों के समाजसेवी प्रबुद्ध जनों उपस्थित रहे।श्रीमान् एडवोकेट धर्माराम जी चौधरी द्वारा संस्थान का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। शिक्षा के युग हमें तकनीकी शिक्षा के माध्यम से आवश्यकता के बारे में श्रीमान् मूलाराम जी चौधरी पूर्व प्रधान जैसलमेर ने अपने उद्बोधन में बताया। श्रीमान् संतोषजी गोदारा द्वारा तकनीकी शिक्षा व प्रतियोगिता की तैयारी के आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की आवश्यकता के बारे में बताया। इस अवसर पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरीध सहयोग की घोषणा की। श्रीमान् उम्मेदाराम जी बेनीवाल सांसद महोदय द्वारा तकनीकी शिक्षा के महत्त्व के बारे में बताया तथा समाज सुधार की आवश्यकता के बारे में बताया। श्रीमान् हनुमान राम जी चौधरी उपखंड अधिकारी ने अपने उद्बोधन में शिक्षा की आवश्यकता एवं समाज सुधार हेतु प्रयास करने की आवश्यकता है। बालिका शिक्षा को अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है। मोबाइल के प्रचलन को सिमित करने के बारे बताया। श्री नथाराम जी कड़वासरा भींयासर द्वारा एक लाख इक्यावन हजार रूपए का सहयोग की घोषणा की। मुख्य अतिथि श्रीमान् उम्मेदाराम जी बेनीवाल ने अपने उद्बोधन में शिक्षा एवं प्रतिभा को सम्मान के माध्यम से प्रोत्साहन मिलता है। तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने की आवश्यकता के बारे में बताया तथा संस्कार प्रदान करने आवश्यकता है।