google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खेलबीकानेर

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के योग विभाग के विध्यार्थियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे परचम लहराया

दिनांक-04.08.2024 को बीकानेर जिला योगासना खेल संघ के तत्वाधान मे आयोजित जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता प्रवीर योगासना स्पोर्ट्स अकैडमीलोढ़ा मोढ़ा बगीची मे सम्पन्न हुई|जिसमे छात्र छात्रों ने गोल्ड सिल्वर और कांस्य पदक प्राप्त किए है lईशा शर्मा राखी गायत्री कँवर अजय धवल पूजा थापा (सभी गोल्ड) आरती पारीक रजत उपाध्याय (सिल्वर) रघुनाथ जेठाराम प्रजापत सुभांगी सुथार तरुण झा ने कांस्य पदक प्राप्त किया है l

डॉ॰ धर्मेश हरवानी द्वारा इन उपलब्धियों के लिए सभी विध्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आगे भी योग के विध्यार्थी विभिन्न प्रतियोगितायो मे भाग लेकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे|योग विभाग इंचार्ज डॉ॰ सीमा शर्मा ने भी पदक प्राप्त सभी विध्यार्थियों को बधाई प्रेषित की |महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के अतिथि योग शिक्षिकों हितेन्द्र मारू एवं कोमल महावर ने निर्णायक की भूमिका भी निभाई |

Back to top button