google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ता

मानसून से पहले महानगर की सड़कों की बदलेगी सूरत,केएमसी ने शुरू किया कई सड़कों का युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य

कोलकाता खबर:-कोलकाता : मानसून से पहले शहरवासियों को बदहाल सड़कों से निजात दिलाने के लिए कोलकाता नगर निगम ने महानगर की आधा दर्जन सड़कों की मरम्मत का जिम्मा लिया है। केएमसी का लक्ष्य मानसून से पहले इन सड़कों की मरम्मत को पूरा करना है। इस बाबत युद्धस्तर पर सड़कों की मरम्मत शुरू कर दी गई है। मानसून के दौरान अक्सर सड़कों पर पानी भर जाता है। सड़क की खराब अवस्था होने के कारण लोगों को गड्ढे का अंदाजा नहीं लग पाता। जिस वजह से कई वाहन सवार हादसे का शिकार हो जाते हैं। कोलकाता नगर निगम महानगर के पांच प्रमुख सड़कों बालीगंज स्थित मंडेविला गार्डेंस, कॉर्नफील्ड रोड, वार्ड 45 स्थित बोनफील्ड लेन, दक्षिण कोलकाता स्थित जवाहर लाल नेहरू रोड और मध्य कोलकाता स्थित स्ट्रैंड रोड का मरम्मत किया जा रहा है। केएमसी सूत्रों के अनुसार हाल ही में कोलकाता पुलिस द्वारा मेयर को महानगर के उन सड़कों की सूची प्रदान की गई थी जहां जलजमाव की परेशानी है। उक्त सूची को लेकर जल निकासी विभाग, रोड विभाग और सिविल विभाग के अधिकारियों ने बैठक की। जिसके बाद तीनों विभाग के कर्मचारियों ने सूची में शामिल इलाके का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान रोड विभाग के अधिकारियों ने खराब अवस्था में पड़ी सड़कों की रिपोर्ट एमएमआईसी अभिजीत मुखर्जी के समक्ष पेश की। इसके बाद रिपोर्ट में शामिल इन पांच सड़कों को प्राथमिकता देते फौरन मरम्मत कार्य शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया।
कहीं गड्ढे तो कहीं सरकारी परियोजनाएं हैं सड़कों की बदहाल अवस्था का कारण
उत्तर कोलकाता हो फिर शहर का दक्षिणी हिस्से, सड़कों की खराब अवस्था प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। देखरेख के अभाव एवं गुणवत्ता में कमी की वजह से सड़कें जर्जर हो रही हैं। ये सड़कें राहगीरों और वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनकर आए दिन दुर्घटना को दावत दे रही हैं। सड़कों पर बने गड्‌ढे में बारिश का पानी भरने से यह हादसे को न्योता दे रहे हैं। वहीं ई एम बायपास, धर्मतल्ला और जोका इलाके में मेट्रो परियोजना की वजह से सड़कों खराब अवस्था है। दूसरी तरफ दक्षिण कोलकाता में केएमसी के जल निकासी विभाग द्वारा अंड्रग्राउंड पाइप लाइन को स्थापित करने के लिए सड़क खोदने की वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोड विभाग के अअधिकारी ने बताया कि मानसून के पहले सभी सड़कों के मरम्मत कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी न हो इस लिए मरम्मत कार्य को मुख्य रूप से रात के वक्त किया जा रहा है।

Back to top button