breaking newsजुर्मबीकानेर
मुरलीधर व्यास कॉलोनी में घर के आगे खड़ी मोटरसाईकिल हुई पार,पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

THE BIKANER NEWS एक पुरानी कहावत है कि पुलिस यदि सख्ती करे तो चप्पल भी चोरी नहीं हो सकती, लेकिन पुलिस को इन दिनों शहर में सक्रिय चोर खुला चैलैंज दे रहे हैं।शहर में लगभग हमेशा ही चोरी की वारदात हो रही हैlकई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल रहे है लेकिन चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर है lताजा सामने आए मामले में मुरलीधर व्यास कालोनी में कल्ला कोठी के पास से एक मोटर साइकिल चोरी हुई है lपूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो चुकी हैl इस संबंध में परिवादी जितेंद्र निवासी बागड़ी मोहल्ला ने नया शहर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं।मुरलीधर में आपराधिक घटना आम बात हो गई है l यहाँ आपराधिक प्रवर्ती के लोग सरलता से बिना पुलिस के भय से अपराध को अंजाम दे रहे है l