
बीकानेर में मुरलीधर व्यास नगर की भुनेश्वरी सदन में सामूहिक गवरजा बासे का आयोजन किया गया! इस बात की जानकारी देते हुए मेघना व्यास ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान मोहल्ले और परिवार की महिलाओं ने मां गोवर्धन के सामने जीत गए और नृत्य किया और अपनी अपनी अरदास मां गवरजा के सामने रखी ! इस कार्यक्रम में रेखा बिस्सा, कमला जोशी, अनुराधा जोशी, अंजू रंगा, रिकूं व्यास, हार्दिक बिस्सा, तानिया रंगा, शशि मारू,, अर्चना चूरा, विवान व्यास, ज्योति व्यास, मनाली आचार्य, मेघना व्यास, नीलू किराड़ू, संतोष बिस्सा, आलिया व्यास, ईशानवी व्यास, नेहा जोशी ने अपने भजनों की सराहनीय प्रस्तुति दी ।
