Jaisalmer
मोहित पुरोहित की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर कल

THE BIKANER NEWS. जैसलमेर( कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी में नर्सिंग अधिकारी स्वर्गीय श्री मोहित पुरोहित की स्मृति में 25 फरवरी को प्रातः 9 बजे जवाहिर चिकित्सालय में खेतपालिया पुरोहित परिवार (कोटडी वाले)और मित्र मंडली द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।
इसी कड़ी में 25 फरवरी मंगलवार को थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए जवाहिर चिकित्सालय में स्वर्णनगरी वाशियो से अपना अमूल्य रक्तदान कर किसी के जीवन रक्षक की मिशाल बनने की अपील की गई है ।