
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-स्थानीय लाली बाई बगेची के पास बाबूलाल जी व्यास कमला सदन पर होगा राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम का बड़ी एलईडी स्क्रीन पर आयोजन
कल दिनांक 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से स्थानीय लाली बाई बगेची के पास बाबूलालजी व्यास कमला सदन पर बड़ी स्क्रीन लगाकर पुरे कार्यक्रम को जनता को लाइव दिखाया जायेगा
कार्यकम प्रभारी नरेन्द्र लालजी आचार्य ने बताया की पुरे कार्यक्रम के दौरान आने जाने वाली जनता को प्रसाद वितरण भी किया जायेगा और ठीक राम लला के विराजमान होने के पश्चात पठाखे छोड़ कर दिवाली मनाई जायेगी
कार्यक्रम के दौरान कोलकता से आये विद्वान पंडित विश्वनाथ व्यास द्वारा पूजा करवाई जाएगी
कार्यकर्म के ववस्थापक गिर्राज आचार्य और गणेश व्यास के साथ अरुण आचार्य, वरुण, देवेंद्र जोशी, नारायण व्यास और मधु व्यास, बाबूलाल सुथार, रमेश मोदी, गोविन्द, गिरवर, कोमल,पावनीं अंजू आचार्य, प्रेमलता व्यास, महेश व्यास आदि कार्यकर्त्ता होंगे
बीकानेर की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇