यात्रीगण ध्यान दे इन 6 ट्रेनों को अगस्त तक किया रद्द

THE BIKANER NEWS:-जयपुर स्टेशन पर री डेवलपमेंट का काम तेजी से चल रहा है। जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5
पर एयर कोनकोर्स (एयरपोर्ट की तरह अलग-अलग टर्मिनल) निर्माण के चलते 6 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। वहीं, 6 ट्रेनों को आंशिक रद्द और 10 का रूट बदला गया है।
गाड़ी संख्या 12195
आगरा फोर्ट से अजमेर 29 मई से 7 अगस्त तक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12196
अजमेर- आगरा फोर्ट 29 मई से 7 अगस्त तक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 09733
जयपुर-भिवानी 29 मई से 7 अगस्त तक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 09734
भिवानी-जयपुर 29 मई से 7 अगस्त तक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 09639
मदार – रेवाड़ी 29 मई से 7 अगस्त तक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 09640
रेवाड़ी-मदार 29 मई से 7 अगस्त तक रद्द रहेगी।
ये ट्रेन आंशिक रद्द
1. गाड़ी संख्या 14715, हिसार-जयपुर 29 मई से 7 अगस्त तक हिसार से जयपुर स्टेशन की जगह खातीपुरा तक ही चलेगी।
2. गाड़ी संख्या 14734, जयपुर-बठिण्डा 29 मई से 7 अगस्त तक जयपुर के स्थान पर
खातीपुरा से जाएगी।
3. गाड़ी संख्या 04173, मथुरा-जयपुर 12 मई से 7 अगस्त तक मथुरा से जयपुर स्टेशन
आकर खातीपुरा तक ही संचालित हो रही है
5. गाड़ी संख्या 19721, जयपुर-बयाना 29 मई से 7 अगस्त तक जयपुर के स्थान पर
दुर्गापुरा से संचालित होगी। 6. गाड़ी संख्या 19722, बयाना-जयपुर 29 मई से 7 अगस्त तक बयाना से प्रस्थाननकरेगी वह दुर्गापुरा तक ही संचालित होगी।