राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ सघन वृक्षारोपण

THE BIKANER NEWS आज दिनांक 7 अगस्त 2024 को राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत हरियालो राजस्थान कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम पर पेड़ लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। बाल संत श्री छैल बिहारी महाराज एवं गोसेवी श्री देवकिशन चांडक द्वारा विद्यालय को 500 पौधे प्रदान किए गए। जिसमें 250 पौधे विद्यालय प्रांगण में लगाए गए इसके अंतर्गत नींबू, अमरुद ,शहतूत ,शमी, बेल ,सहजना, गुलाब नीम,पीपल और अमलतास इत्यादि पौधे थे। 250 पौधे छात्राओं में वितरित किए गए।
विद्यालय की प्रधानाचार्य शारदा पहाड़िया एवं कार्यक्रम अधिकारी कृष्णा खत्री ने बाल संत श्री छैल बिहारी महाराज एवं जॉइंट डायरेक्टर राजकुमार शर्मा जी के साथ पौधारोपण किया। शाला का समस्त स्टाफ व बालिकाओं द्वारा उत्साह पूर्वक पौधारोपण का कार्य किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षकों ने तीज उत्सव की अनुरूप लहरिया धारण करते हुए सघन वृक्षारोपण किया एवं वर्ष पर्यंत उन पौधों की देखरेख करने की शपथ लेकर विद्यालय को हरा भरा बनाने का प्रण लिया।