
THE BIKANER NEWS:-।आज राष्ट्रीय विद्यालय खेल सॉफ्टबॉल में बालिका वर्ग में राजस्थान की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए ग्रुप स्टेज के सभी तीन मैच आसानी से जीतकर सबसे पहले अंतिम आठ में स्थान पाया।
उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा ने बताया की राजस्थान की तरफ से वैशाली और सना खान ने शानदार खेल दिखाया। लडको के वर्ग में भी राजस्थान ने अपने दोनो ग्रुप मैच जीतकर लगभग अंतिम आठ में स्थान बना लिया हे।इसके अलावा आंध्र प्रदेश ,तेलंगाना,हरियाणा , छत्तीसगढ़ की टीमें भी शानदार खेल का
प्रदर्शन कर रही हे।
आज के मैचों का निरीक्षण उप निदेशक खेल प्रारंभिक बजरंग लाल ने भी किया साथ में इस खेल से जुड़े रवि आचार्य और रमेश वर्मा भी थे।
बोड़ा ने बताया की कल से नोक आउट मुकाबले शुरू हो जाएंगे सुबह के सत्र के लीग मैचों के बाद।
जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी ने भी पूरे दिन सभी तीनों मैदानों की लगातार रिपोर्ट लेते हुए सारी व्यवस्था का जायजा लिया।
उप निदेशक माध्यमिक शशि कपूर ने भी
बोड़ा से सभी दिन भर के मुकाबलों की जानकारी ली।
बीच मैदानों पर सुबोध मिश्रा,रमेश वर्मा ,शिवराज सिंह भाटी,रवि आचार्य आदि ने पूरे दिन व्यवस्था सुचारू की।
बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇