
THE BIKANER NEWS:- राज्य के जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, दौसा समेत कई शहरों में गुरुवार सुबह भी कोहरा छाया रहा। बीकानेर और गंगानगर के एरिया में कोहरा छाने
के साथ हल्की सर्द हवाएं चलने से तापमान में गिरावट हुई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर के एरिया में
कहीं-कहीं बादल छाने और हल्की
बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना
जताई है। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि
राज्य में एक-दो दिन ऐसे ही कोहरा
छाए रहेंगे। 3 दिसंबर से मौसम साफ
होने लगेगा और सर्दी के तेवर तेज होंगे
मौसम विभाग ने आज भरतपुर,
अलवर, हनुमानगढ़ के कुछ एरिया
में लोकल स्तर पर बादल बनने और
कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी
होने की भी संभावना जताई है।
भरतपुर में सुबह हल्की बारिश हुई।