google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरस्वास्थ्य

रोटरी अपराइज एवम रॉयल्स के संयुक्त तत्वाधान में सरवाईकल कैंसर जागरूकता एवम वैक्सीनशन शिविर का प्रथम चरण सफलतापूर्वक पूर्ण

THE BIKANER NEWS: 22 फरवरी, आज के व्यस्ततम दौर में महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नही रह पाती और जाने अनजाने गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो जाती है। जो आगे चल कर जीवन एवम आर्थिक संकट का कारण बनती है।

क्लब अध्यक्षा रोटे प्रियंका शंगारी ने बताया कि इसी को ध्यान में रख रोटरी क्लब रोटरी क्लब अपराइज एवम रोटरी रॉयल्स द्वारा महिलाओं में जागरूकता संचार करने एवं इस से बचने हेतु वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया।

क्लब सचिव नेहा बंसल ने बताया शिविर का प्रथम चरण सार्दुल गंज स्थित परफेक्ट रेडिएन्स में आयोजित किया गया।

रोटे डॉ निकिता गुप्ता ने बताया कि शिविर में पधारी महिलाओं को डॉ सोनिया गुप्ता ने सरवाईकल कैंसर के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण उद्बोधन दिया एवम वैक्सीनेशन के लाभ से अवगत करवाया।

शिविर में महिलाओं ने अच्छी संख्या में भागीदारी निभाई। डॉक्टर सोनिया गुप्ता जी द्वारा शिविर में महिलाओं को इस गंभीर बीमारी एवम उसके होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में बताया।

क्लब अध्यक्ष, सचिव के साथ साथ लगभग 25 से अधिक महिलाओं में इस से बचाव हेतु वैक्सीनेशन करवाया एवम सभी को जागरूकता के लिए प्रेरित किया।

अप राइज एवम रॉयल्स क्लब द्वारा इस शिविर में विशेष सेवा देने पर डॉ सोनिया गुप्ता को स्मृति चिन्ह दे कर आभार व्यक्त किया।

रोटरी रॉयल्स क्लब सचिव गोपाल अग्रवाल ने बताया कि यह शिविर बीकानेर भर में अलग अलग चरणों के चलाया जाएगा।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा,,👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu

Back to top button