
THE BIKANER NEWS.बीकानेरl हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सियाणा भैरव पैदल यात्री संघ लाल फौज के तत्वाधान में 31 दिसम्बर को पैदल सियाणा के लिए रवाना होंगेlसंघ से जुड़े सत्यनारायण कलवानी ने बताया कि बीकानेर से 54 किलोमीटर दूर सियाणा भैरव जी का मंदिर लगभग 900 वर्ष पुराना है lहर वर्ष लाखो यात्री सियाणा धाम पहुँचते है l
इस वर्ष 31 दिसम्बर को सुबह 5बजे माँ आशापुरा मंदिर के पास भैरव जी के मंदिर में पूजा अर्चना कर संघ सियाणा के लिए पैदल रवाना होगा l कलवाणी ने बताया कि भक्तो के लिए संघ द्वारा निःशुल्क बसों का संचालन भी किया जाएगाl निःशुल्क बसे एक जनवरी को गोकुल सर्किल से सियाणा धाम के लिए रवाना होगी साथ ही उसी बस में भक्तों की वापसी भी होगीl