विधायक द्वारा इलेक्ट्रोनिक वाहनों को दिखाई हरी झंडी

THE BIKANER NEWS. अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा केंद्रीकृत रसोई के माध्यम से बीकानेर शहर के 240 सरकारी विद्यालयों के 20000 बच्चो को मध्यान का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।सभी स्कूलों में 15 वाहनों के माध्यम से भोजन वितरित किया जाता है।
पर्यावरण संरक्षण, इंधन बचत और आधुनिक परिवहन प्रणाली को ध्यान में रखते हुए चांडक ग्रुप के द्वारा संस्था को तीन इलेक्ट्रोनिक वाहन वितरित किये गए।
आज बीकानेर पश्चिम के विधायक श्रीमान जेठानंद व्यास के द्वारा इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर भोजन वितरण हेतु रवाना की गयी। संस्था प्रबंधन चंपाराम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि चांडक ग्रुप के द्वारा मिड डे मील के लिए भरपूर सहयोग किया जाता है प्रबंधक जी ने बताया कि खाना पहुचाने के लिए यह गाड़िया बीकानेर शहर की सरकारी स्कूलों में जायेगी, इन नये वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए जेठानंद जी व्यास द्वारा संस्था के कार्य की सराहना की इस कार्यक्रम के तहत DEO सुनील जी बोडा, मनिन्द्र जोशी, संजय दत्त कराना, श्यो प्रकाश, संदीप शर्मा, रमाशंकर पांडे मनोज कुमार, कमल, हेमंत व मनोज कुमार रावत शामिल रहे।