शहर के इस थाना क्षेत्र में महिला और बच्चो के साथ हुई मारपीट
Mar 8, 2024, 15:24 IST
THE BIKANER NEWS शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गफ्फुर बस्ती इलाके में महिला व उसके बच्चों के साथ मारपीट करने के मामले में चार आरोपियों को नामजद किया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लालगुफा के पास, गफ्फुर बस्ती निवासी हसमत बानो ने परिवाद दिया की आरोपी अकबर खादी, ईस्माइल, फारूख, महबूब व हाजी खां ने उसके साथ मारपीट की तथा बीच-बचाव करने आये उसके बच्चों के साथ भी आरोपियों द्वारा मारपीट की गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है व मामले में जांच का जिम्मा कोतवाली के सहायक उप निरीक्षक गिरधारी लाल को सौंपी गई है।