शादी कर घर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की कार को डंपर ने मारी टक्कर,दुल्हन की मौत

THE BIKANER NEWS. फतेहपुर (सीकर) : शादी के बाद घर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की कार को डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में दुल्हन की मौत हो गई। वहीं, कार का ड्राइवर और दूल्हा गंभीर रुप घायल हैं। एक्सीडेंट बुधवार सुबह 7 बजे सीकर के फतेहपुर थाना क्षेत्र में हुआ। सालासर हाईवे पर हुए एक्सीडेंट के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायलों की कोई मदद नहीं। घायल ड्राइवर ने बताया कि लोग केवल कार का वीडियो बनाते रहे।
हेड कॉन्स्टेबल रामदेव ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ तहसील के बाटला नाउ गांव के नरेंद्र (25) पुत्र रघुवीर सिंह की शादी हरियाणा के हिसार की रहने वाली खुशबू (24) साथ 6 फरवरी को हुई थी। नवविवाहित जोड़ा आज सुबह बाटला नाउ गांव लौट रहा था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर फॉरलेन का काम चल रहा है। इस कारण सारा ट्रेफिक एक ही तरफ चल रहा है।इस दौरान फतेहपुर-सालासर हाईवे पर मरडातू गांव के पास सामने से आ रहे डंपर ने दूल्हा-दुल्हन की क्रेटा कार को टक्कर मार दी। हादसे में खुशबू के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूल्हा नरेंद्र और ड्राइवर नितिन (32 ) पुत्र नेमीचंद निवासी बाडूसर (लक्ष्मणगढ़) गंभीर रूप से घायल हो गए। डंपर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं, आरोपी ड्राइवर फरार है।