शिक्षा मंत्री कल्ला पहुचे नत्थूसर गेट,निर्माणधीन मकान को लेकर हो रहे विवाद को दिया विराम

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-कल शाम को नत्थूसर गेट पर निर्माणधीन मकान के कार्य को निगम कमिश्नर ने आकर रुकवा दिया और ये धमकी भी दी की मकान बनाने नही देगे।उसके बाद से ही पूरे शहर में इस बात को लेकर चर्चा होने लगी थी।आज शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला साब मोके पर पहुच मकान मालिक से बात की और मौके पर से ही निगम कमिश्नर को फोन किया।साब ने कहा की में इनके साथ खड़ा हूँ।मंत्री जी ने अपने नाम से उड़ रही बातो को निराधार बताया और यही भी कहा की निर्माण में कोई भी अड़चन आएगी तो वह खूद खड़े होकर उसको दूर करवाएंगे।में हमेशा जोड़ने की बात करता हु तोड़ने की नही।निगम कमिश्नर ने भी आश्वासन दिया है की काम मे रुकावट नही आएगी। मौके पर श्री लाल व्यास(श्री भा) श्री सुशील जी किराडू नवरत्न व्यास(पपु पुलिस) कुंज बिहारी किराडू व्यास जी गोपाल बिस्सा और काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे
देखे वीडियो क्या कहा मंत्री जी ने
👇👇👇👇👇👇👇