google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
झट-पटराजनीति

शिक्षा मंत्री डॉ.कल्ला के सामने शिक्षक नेता ने किया हंगामा

THE BIKANER NEWS:-जयपुर:-राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के सामने ही हंगामा हो गया। इसकी वजह थी कल्ला के संबोधन के दौरान उर्दू शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमीन कायमखानी ने मंच पर जाकर प्राथमिक शिक्षा में उर्दू शिक्षक लगाने की मांग रखी। रिस्पॉन्स
नहीं मिला तो सीट पर खड़े होकर मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की पालना करवाने की मांग को लेकर चिल्लाना शुरू कर दिया। एकाएक हुए हंगामे से शिक्षा मंत्री कल्ला, राज्यमंत्री जाहिदा खान और राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव चौंक गए।
वहां मौजूद स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों में भी कार्यक्रम बिगडऩे के
डर से खलबली मच गई। हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने कायमखानी को हिरासत में
लिया और अशोक नगर थाने ले गई।समारोह जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में सोमवार को आयोजित हुआ। शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए मौजूदा सरकार में शिक्षा का स्तर सुधरने की बात कही। इस बीच उर्दू शिक्षक संघ के अध्यक्ष कायमखानी ने हंगामा करते हुए कहा- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 2021 की बजट घोषणा के बावजूद प्राथमिक स्तर की उर्दू शिक्षा बहाल यों नहीं की गई है?सीएम ने कहा था- किसी स्कूल में उर्दू के 20 बच्चे नामांकित होंगे यानी पढऩा चाहेंगे, तो उन प्राथमिक स्कूलों में उर्दू शिक्षकों के पद क्रिएट कर शिक्षक लगाए जाएंगे। फिर भी प्राथमिक स्कूलों में एक भी उर्दू शिक्षक नहीं लगाया गया है। पहली से 5वीं लास तक बच्चे उर्दू शिक्षा से दूर हैं, जबकि यह हमारी भाषा है। हंगामा बढ़ते देखकर उन्हें मौजूद लोग पकड़कर सभागार से बाहर ले गए। बाहर भी काफी देर तक कायमखानी हंगामा करते रहे। उन्होंने मंत्री कल्ला और यूरोक्रेट्स पर सरकार और माइनॉरिटी के खिलाफ काम करने के आरोप लगाया। यहां तक कहा कि सारे यूरोक्रेट्स संघी हैं।

Back to top button